darawani horror story 2024 : सर कटा शैतान

यह darawani horror story, एक ऐसे सर कटे शैतान की है । जो हर रोज एक नए आदमी को मौत के घाट उतार देता था । उसे शैतान की दहशत की वजह से गांव के लोग जंगल भी जाना छोड़ देते हैं ‌।


darawani horror story 2024 : सर कटा शैतान


सर कटा शैतान: darawani horror story : यह डरावनी हॉरर स्टोरी, एक ऐसे सर कटे शैतान की है । जो हर रोज एक आदमी के खून से अपने सर को धोता था, उस सर कटे शैतान का आतंक, छत्तीसगढ़ के जंगल में इतना ज्यादा बढ़ चुका था कि, वहां के आसपास के लोग, रात तो रात दिन को भी उस जंगल में जाने से डरते थे । उस जंगल का नाम सुनते ही उन लोगों की रूह काप जाती थी परंतु, इन सारी बातों से अनजान आर्कियोलॉजिस्ट की एक टीम, उस जंगल में आती है, इसके बाद वह सर कटा शैतान उन लोगों के साथ, कुछ ऐसा करता है जिससे उन लोगों की रूह काप जाती है । 



सर कटा शैतान: darawani horror story

सर कटा शैतान: darawani horror story


छत्तीसगढ़ के वीराने जंगल में, एक तांत्रिक को दिखाया जाता है । जो ताबूत में एक सर को रखा होता है और कुछ मंत्रों का उच्चारण कर रहा होता है । ऐसा लग रहा था, मानो वह उस कटे सर को, तंत्र विद्या की सहायता से कैद करने की कोशिश कर रहा हो ‌। वह तांत्रिक अपने बगल से एक धारदार चाकू निकलता है और अपने पास में रखें एक जानवर की बलि देकर, उसके खून को उस सर चढ़ाने लगता है । इस बात को कई साल गुजर जाते हैं, तभी अचानक एक बार फिर से,


छत्तीसगढ़ के उस बिराने जंगल में, अचानक एक गाड़ी आकर रूकती है और उसमें से कुछ लोग निकलते हैं, जो देखने में कोयल खदान के इंजीनियर लग रहे होते हैं । वे लोग उस वीराने जंगल में, इधर-उधर काकी ढेर तक घूमते हैं और एक अस्थाई जगह खोज रहे होते हैं क्योंकि अब सुरज ढल चुका था जिसके वजह से उन लोगों को कैंप लगाना होता है । वे लोग कैंप के लिए एक अच्छा जगह ढूंढ ही रहे होते हैं, तभी उनके टीम के एक मेंबर दामिनी को ऐसा एहसास होता है मानो जंगल के झाड़ियां के बीचों-बीच कोई है, जिसकी आंखें लाल चमक रही थी । 

अंधेरे की वजह से, वह साफ-साफ तो नहीं देख पाती है परंतु उस चीज को देखने के बाद वह काफी ज्यादा डर चुकी थी । जिसके बाद दामिनी, इस बारे में, अपने टीम के लोगों को बताती है । जिसके बाद टीम के सभी लोग दामिनी पर हंसने लगते हैं । परंतु थोड़ी देर में उन लोगों को भी उसे जंगल में भय लगना शुरू हो जाता है । क्योंकि उन लोगों को बार-बार ऐसा एहसास हो रहा था मानो, उसके आसपास कोई हो और वह बिजली की रफ्तार से, उनके सामने से गुजर रहा हो ।‌ जिसके बाद वे लोग फैसला करते हैं कि आज का रात कैंप की वजाय, बस में ही गुजरेगे । वे लोग बस की तरफ लौटने लगते हैं । थोड़ी देर में ही वे लोग बस के पास पहुंच जाते हैं । बस में जाने के बाद उनकी टीम का लीडर,उन लोगों से कहने लगता है । हमें और वर्कर्स की जरूरत होगी जिससे हम लोग जल्द से जल्द इस काम को खत्म कर सके । जिस पर एक टीम का मेंबर कहता है इस जंगल के आसपास दूर-दूर तक, कोई गांव नहीं है सालों पहले इस जंगल में एक आदिवासी का समूह रहता था । जो अचानक रहस्माई तरीके से, एक दिन कहीं से कहीं गायब हो गए । 



जिस पर दामिनी खहती है, हम लोग पहले से ही बहुत ज्यादा डरे हुए हैं तुम हम लोगों को और डरने की कोशिश मत करो । इसके बाद वे लोग, सोने चले जाते हैं, वे लोग उस रात को किसी प्रकार से गुजारते हैं ।‌ सुबह होते ही एक बार फिर से, वे लोग फ्रेश होकर अपने काम पर निकल जाते हैं । वे लोग जंगल के चारों तरफ, घूम रहे होते हैं और कोयला माइनिंग के लिए सही जगह का तलाश कर रहे होते हैं । उन इंजीनियरों की टीम के साथ, गांव के कुछ वर्कर्स भी होते हैं, जो उन लोगों की, जंगल कटाई और कोयला खदान ढूंढने में मदद कर रहे होते हैं ।‌ तभी उन लोगों को एक ताबूत दिखाई देता है । जिसे देखने के बाद, वे लोग वर्कर्स को आदेश देते हैं, उस ताबूत को मिट्टी से बाहर निकालने के लिए, वर्कर्स उस ताबूत को खोद ही रहे होते है, तभी इंजीनियरों की टीम से अमन कहता है अगर, सोना चांदी निकला तो मुझे भी देना 

। अमन के इस बात से, वहां पर खड़े सभी लोग हंसने लगते हैं, तभी उस ताबूत की खुदाई कर रहे, वर्कर्स उन लोगो को कहता है । साहब इस ताबूत पर तो, मोटे से जंजीर बंधे हुए हैं, क्या करूं इसे तोड़ दु या रहने दु । इंजीनियर की टीम, काफी देर तक सोचने के बाद, वर्कर्स को, उस जंजीर को तोड़ने के लिए आदेश दे देता है । वे वर्कर्स जैसे ही उसे जंजीर पर हथोड़ा और कुदाल से पहली बार करते हैं । अचानक सूरज बादलों से ढक जाता है और आसमान में बिजलियां चमकने लगती है और एक जोर की आंधी आने लगती है। ऐसा लग रहा था मानो, कोई बहुत बड़ी अनहोनी होने वाली हो परंतु फिर भी अमन और उसके टीम के सभी लोग ठहाके मार के हंस रहे होते हैं, तभी अचानक उन लोगों के चेहरे से वह हंसी गायब हो जाती है और उन लोगों का चेहरा, पूरी तरह से फीका पड़ गया था क्योंकि उस ताबूत को जैसे ही वर्कर्स खोलते हैं, उस ताबूत के अंदर एक कटा हुआ सर होता है, जो पूरी तरह से शरीर से अलग होता है ।‌ साथ ही उस ताबूत के अंदर, कुछ काला जादू सामान रखे होते हैं । जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा था मानो उस सर को किसी ने तांत्रिक मंत्रों से, ताबूत के अंदर कैद किया था । वर्कर्स भी उस सर को देखकर काफी हैरान होते हैं ।‌ तभी वह वर्क्स कहते हैं । साहब ताबूत को वापस से बंद करके मिट्टी के अंदर रख दु या इसे बाहर निकालू ।


 इसके बाद टीम के लोग आपस में, एक दूसरे से कुछ बातें करने लगते हैं कुछ लोग उस ताबूत को अंदर रखने की बात कह रहे होते हैं तो कुछ लोग, उस ताबूत को बाहर निकलने की । तभी उस टीम का लीडर उन वर्कर्स से कहता है, ऐसा करो तुम लोग उसे ताबूत को बंद करके, हमारे गाड़ी के पास रख आओ । टीम के लीडर का यह बात सुनकर सभी लोग काफी हैरान होते हैं । जिसके बाद, वे वर्कर्स उसे ताबूत को बंद करके, उन लोगों के बस के पास रख देते हैं । एक बार फिर से सूरज ढलने वाला होता है और अंधेरा होने वाला होता है । थोड़ी देर में ही, टीम के सभी लोग कैंप के पास वापस लौट आते हैं उस घटना की वजह से टीम के सभी लोग डरे होते हैं परंतु किसी प्रकार से वे लोग अपने मन से, उस घटना को निकालने की कोशिश कर रहे थे ।



 परंतु बार-बार वह सर कटा चेहरा, उन लोगों के आंखों के सामने आ जाता था । जिसके वजह से काफी रात हो जाने के बावजूद भी, वे लोग जगे होते हैं । दामिनी कैंप के अंदर सोने की कोशिश कर रही होती है तभी अचानक उसे अपने कैंप के बाहर एक परछाई दिखाई देता है, जिसे देखने के बाद वह काफी डर जाती है। दामिनी धीरे-धीरे अपने कैंप से बहार निकलत है और जब वह कैंप के बाहर देखती है तो, वहां पर सब कुछ नॉर्मल होता है । दामिनी कैंप के अंदर जाने ही वाली होती है, तभी अचानक उसे झाड़ियो से, कुछ हलचल सुनाई देती है जिसके वजह से वह, झाड़ियो की तरफ जाने लगती है । वह अंधेरे मे, उस झाड़ी की तरफ धीरे-धीरे जा रही होती है । तभी अचानक उसे ऐसा एहसास होता है मानो उसके पीछे-पीछे कोई आ रहा हो । अचानक वह पीछे मुरती है, परंतु इस बार भी उसे वहां पर कोई नहीं दिखाई देता है । जिसके वजह से वह एक बार फिर से, दामिनी आगे की तरफ जाने लगती है। अचानक एक बार फिर से वह आहट आनी तेज हो जाती है, ऐसा लग रहा था मानो कोई उसके बिल्कुल पीछे आ गया हो ।‌ जिसके बाद जैसे ही वह पीछे पड़ती है, उसके मुंह से एक जोरदार चीख निकलती है क्योंकि उसके पीछे एक 6 फीट का आदमी खड़ा होता है । जो अपने सर को ढाक्का होता है । अंधेरे में दामिनी को कुछ साफ-साफ नहीं दिखाई दे रहा होता है । जिसकी वजह से वह डरते हुए धीमी आवाज में कहती है कौन हो और मेरे पीछे-पीछे क्यों आ रहे हो । वह जैसे ही इस बात को कहती है अचानक बिजली की रफ्तार से, वह आदमी उसके बिल्कुल पास आ जाता है और अपने सर से कपड़ा हटा देता है । जिसे देखने के बाद दामिनी वहीं पर बेहोश हो जाती है । दूसरी तरफ टीम के लोग दामिनी की चिख सुनने के बाद, टॉर्च लेकर जंगल की तरफ आ रहे होते हैं । वे लोग दामिनी को काफी देर तक, खोजने की कोशिश करते हैं परंतु दामिनी उन लोगों को कहीं नहीं मिलती है । जिसके वजह से वे लोग काफी परेशान हो जाते हैं । तभी अचानक अमन को अंधेरे में दूर पड़ा कुछ दिखाई देता है, जिसे देखने के लिए जैसे ही वे लोग आगे बढ़ते हैं । वे लोग पूरी तरह से शौक रह जाते हैं, क्योंकि वहां पर दामिनी का कटा हुआ सर होता है । दामिनी के कटे हुए सर से, कुछ ही दूरी पर वह तांत्रिक बैठा होता है । वह तांत्रिक और कोई नहीं, वही तंत्र विद्या वाला होता है । जो सालों पहले उस ताबूत पर तंत्र विद्या करके उस कटे सर को कैद किया होता है । तभी अमन तांत्रिक के पास जाता है और उसे कहने लगता है, तुमने क्यों दामिनी को क्यों मारे हो । वह तांत्रिक कोई भी जवाब नहीं देता है । जिसके बाद टीम के सभी लोग, तांत्रिक को चारों तरफ से घेर लेते हैं । तभी अचानक वह तांत्रिक खड़ा हो जाता है और उन लोगों से कहने लगता है । मैं क्यों उस लड़की को मारूंगा । यह सब कारनामा उस सर कटे शैतान की है । उस शैतान ने ही, तुम लोगों के साथी का बलि देकर, उसके खून का रक्त पान किया है । इतना सब सुनने के बाद टीम का लीडर, तांत्रिक को कहने लगता है । अगर यह सब उस सर कटे शैतान ने किया है तो तुम इस वक्त इस जंगल में क्या कर रहे हो जिस पर तांत्रिक कहता है । वषो पहले हम आदिवासियों का एक समूह, इस जंगल में रहा करते थे, जो पूरी तरह से खुशहाल जिंदगी गुजर रहे थे ।‌ परंतु उन लोगों के खुशियों पर एक दिन पूरी तरह से दुखों का पहाड़ टूट जाता है, क्योंकि एक सर कटा शैतान हमारे गांव से हर दिन रात में, एक बच्चों को उठाकर ले जाता और उसके बलि देकर उसके रक्त का पान करता था । या सिलसिला काफी दिनों तक जारी रहता है । जिसके वजह से हमारे गांव के अधिकांश बच्चे उस सर कटे शैतान का शिकार हो जाते हैं परंतु हमारे गांव के तांत्रिक किसी प्रकार से, उस सर कटे शैतान को तंत्र विद्या से बांधकर ताबूत में बंद कर दिए और उसके सर और धर को अलग-अलग रख दिए थे । परंतु जैसे ही मुझे पता चला तुम लोग यहां पर खुदाई करने के लिए आए हो, वैसे ही मैं जंगल में उस ताबूत की रक्षा करने के लिए चला आया । वह तांत्रिक कह ही रहा होता है, तभी अचानक अमन कहता है क्या बोस, आप इस तांत्रिक के अंधविश्वास पर भरोसा कर रहे हो चलो जो हुआ से हुआ अब हम लोग वापस लौट जाते हैं । जिसके बाद दामिनी के लाश को वे लोग उसी तरह छोड़ कर, अपने बस में आकर बैठ जाते हैं और ड्राइवर को आदेश देते हैं की गाड़ी के आगे कोई भी आ जाए, गाड़ी को मत रोकना चाहे जो कुछ भी हो जाए । इसके बाद ड्राइवर उस गाड़ी को स्टार्ट करने की, काफी कोशिश करता है परंतु वह गाड़ी स्टार्ट नहीं होता है । जिसके वजह से वे लोग गुस्से में पैदल ही उस जंगल से निकलने लगते हैं, जिसके बाद वह सर कटा शैतान एक-एक करके उन लोगों का शिकार करना शुरू कर देता है । थोड़ी देर में टीम के सभी लोग मारे जाते हैं केवल अमन को छोड़कर । अमन खौफनाक जंगल में जैसे तैसे करके, बाहर निकलने की कोशिश कर रहा होता है तभी अचानक उसे एहसास होता है मानो कोई उसके पीछे आ रहा हो वह जैसे ही पीछे मुरता है । वह शैतान उसके नजरों के सामने आ जाता है । अमन कुछ कर पाता इससे पहले ही वह शैतान अपने पास से, एक धारदार चाकू निकालता है और अमन के सर को उसके धर से अलग कर देता है और साथ ही अमन का खून वह शैतान पीने लगता है । इसके बाद वह सर कटा शैतान एक बार फिर से, उसे घने जंगल में किसी के आने का इंतजार करने लगता है । 


दूसरी तरफ हम उस तांत्रिक को देखते हैं, जिसके चेहरे पर एक मुस्कान होती है जिससे यह तो स्पष्ट था कि, उन लोगों से उस तांत्रिक ने कुछ राज छुपाई है । क्योंकि उस शैतान को, उस तंत्रिका ने ही तंत्र विद्या की सहायता से, जागृत किया होता हैं। क्योंकि उन इंजीनियरों के वजह से ही, उनके आदिवासी समूह के सारे लोग मारे गए होते हैं क्योंकि जैसे ही मल्टीनेशनल कंपनियों को यह पता चलता है छत्तीसगढ़ के उस जंगल में कोयले की खदान है, वे लोग वहां पर, बह रहे पानी में जहर मिला देते हैं जिसके वजह से, जैसे ही उस आदिवासी समूह के लोग, उस पानी को पीते हैं सभी लोग मारे जाते हैं केवल उस तांत्रिक को छोड़कर ।‌ 


यह डरावनी हॉरर स्टोरी भी जरूर पढ़ें  


सन्नाटे की चीख


काली सिद्धि:एक डरावनी हॉरर स्टोरी, Horror story in Hindi


नोट : यह डरावनी हॉरर स्टोरी पूरी तरह से काल्पनिक है इस डरावनी हॉरर स्टोरी का वास्तविक जीवन से कोई भी लेना-देना नहीं है इस डरावनी हॉरर स्टोरी को केवल और केवल मनोरंजन के दृष्टिकोण 

से बनाया गया है ।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.